मेरठ, अक्टूबर 31 -- सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने चौधरी चरण सिंह विवि से यूजी-पीजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए फिर पंजीकरण खोलने और पूर्व में पंजीकृत छात्रों को ओपन मेरिट से किसी भी संस्थान में प्रवेश का मौका देने की मांग की है। फेडरेशन अध्यक्ष नितिन यादव और वरिष्ठ महासचिव डॉ.आनंद सिंह ने कुलपति को भेजे प्रस्ताव में छात्रहित में उक्त निर्णय लेने की अपील की है। फेडरेशन के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ों छात्र प्रवेश के लिए पंजीकरण नहीं करा सके थे। पंजीकृत, लेकिन अप्रवेशित छात्र भी कॉलेजों में प्रवेश के लिए संपर्क कर रहे हैं। विशेष सेमेस्टर की उत्तर कुंजी जारी विवि ने बीए, बीकॉम, बीएससी पाठ्यक्रम में छठे सेमेस्टर की स्पेशल बैक परीक्षाओं में कम्युनिकेशन स्किल एंड पर्सनेलिटी डवलपमेंट की उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी कर दी हैं। यदि किसी छात्...