मेरठ, अक्टूबर 28 -- मेरठ मंडल के कॉलेजों में विभिन्न विषयों के प्रैक्टिकल में शामिल परीक्षकों के लिए सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने भुगतान प्रक्रिया में बदलाव की मांग की है। फेडरेशन ने परीक्षकों को सीधे उनके खातों में भुगतान करने का प्रस्ताव दिया है। फेडरेशन के अनुसार विवि में वर्षों से कॉलेजों को पेमेंट भी नहीं हुए हैं। ऐसे कॉलेज आर्थिक समस्या में फंसे हुए हैं। फेडरेशन ने आगामी प्रैक्टिकल में परीक्षकों को कॉलेज स्तर पर पेमेंट से हाथ खड़े कर लिए हैं। विवि में सेमेस्टर एवं वार्षिक परीक्षाओं में प्रैक्टिकल के लिए परीक्षकों की तैनाती होती है। इन परीक्षकों को टीए-डीए देने का प्रावधान है। फेडरेशन के अनुसार विवि बीते कई वर्ष से सेल्फ फाइनेंस कॉलेजों को प्रैक्टिकल परीक्षा के लिए कोई अग्रिम राशि नहीं दे रहा। कॉलेजों ने प्रैक्टिकल कराकर भुगतान के ...