देवघर, जनवरी 2 -- देवघर। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 4 से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित फेडरेशन कप सॉफ्टबॉल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में भाग लेने के लिए शुक्रवार को झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट टीम को रवाना किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए झारखंड राज्य सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के महासचिव संजीव कुमार झा ने बताया कि प्रतियोगिता में देशभर की मजबूत टीमें हिस्सा लेंगी और झारखंड टीम पूरी तैयारी एवं उत्साह के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने जा रही है। टीम रवाना होने से पूर्व देवघर जिला सॉफ्टबॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष आदर्श लक्ष्य ने सभी चयनित खिलाड़ियों को टी-शर्ट प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। मौके पर संघ के अध्यक्ष ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड के खिलाड़ियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। कहा कि टीम बेहतर प्रदर्शन कर राज्य ...