गोरखपुर, मई 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। गोरखपुर के वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कॉलेज में चल रही 36वीं फेडरेशन कप राष्ट्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप के पुरुष वर्ग के फाइनल की टीमें तय हो गई हैं। सीआईएसएफ और भारतीय रेलवे ने सेमीफाइनल में शानदार जीत के साथ फाइनल में प्रवेश किया है। फाइनल मैच 26 मई को अपराह्न 5 बजे से स्पोर्ट्स कॉलेज में खेला जाएगा। मैच समाप्त होने के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। रविवार की शाम को पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच मेजबान उत्तर प्रदेश और सीआईएसएफ के बीच खेला गया। इसमें सीआईएसएफ ने 25-18 के अंतर से जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल मैच इंडियन रेलवे और एसएससीबी के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में अंतिम समय में इंडियन रेलवे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एसएससीबी को 28-...