शामली, जुलाई 12 -- लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा स्थानीय स्टेडियम में कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एक मैत्री क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। यह आयोजन आपसी सौहार्द, सामाजिक समरसता एवं खेल भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें दोनों संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। मैच की शुरुआत पारंपरिक रूप से खिलाड़ियों का परिचय देकर एवं राष्ट्रगान के साथ की गई। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने अनुशासित एवं खेल भावना से परिपूर्ण प्रदर्शन करते हुए दर्शकों का मन मोह लिया। इस आयोजन में लायंस क्लब शामली क्राउन की ओर से क्लब अध्यक्ष गौरव मित्तल, सचिव आशीष गोयल, कोषाध्यक्ष तरुण जैन एवं क्लब परिवार के सभी सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की रूपरेखा तैयार करने से लेकर समापन तक सक्रिय भूमिका निभाई। मैच...