साहिबगंज, जुलाई 20 -- साहिबगंज। ईस्टर्न झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स की साहिबगंज इकाई की ओर फेडरेशन ऑफ झारखंड चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का संताल परगना क्षेत्रीय अधिवेशन रविवार को आयोजित हुआ। शहर के उत्सव बैंक्वेट हॉल में इसका आयोजन किया गया। आयोजन स्थल जाने के पूर्व सभी ने महात्मा गांधी स्मारक, शहीद चौक आदि पर जाकर माल्यार्पण किया और नगर भ्रमण करते आयोजन स्थल एक साथ पहुंचे। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि फेडरेशन के अध्यक्ष्र परेशा गटानी, महासचिव आदित्य मल्होत्रा, सहसचिव विकास विजयवर्गीय, महासचिव नवजोत अलांग, कोषाध्यक्ष रोहित अग्रवाल आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत शॉल ओढ़ाकर व पुष्प गुच्छ देकर किया गया। अधिवेशन में संताल परगना के विभिन्न जिला के अलावा गिरीडीह आदि से भी चेम्बर के पदाधिकारी आये...