हजारीबाग, दिसम्बर 12 -- हजारीबाग हमारे प्रतिनिधि जिले के कटकमदाग प्रखंड के ढेंगुरा ग्राम स्थित बिरहोर टांडा में गुरुवार को फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री ने जरूरतमंद परिवारों के बीच स्वेटर, टोपी, मौजे, चप्पल एवं कंबल का वितरण किया। वितरण के दौरान ग्रामीणों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में चेंबर के अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुबोध कुमार, सचिव राकेश ठाकुर तथा संयुक्त सचिव नीरज अग्रवाल शामिल हुए। अध्यक्ष शंभू नाथ अग्रवाल ने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सहयोग पहुँचाना फेडरेशन का प्रमुख उद्देश्य है। ठंड के इस कठिन मौसम में जरूरतमंद परिवारों को गर्म वस्त्र उपलब्ध कराना नैतिक दायित्व है। सचिव राकेश ठाकुर ने कहा कि बिरहोर टांडा में रह रहे परिवारों तक राहत सामग्री पहुँचाने का उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति ठंड से ...