दिल्ली, जुलाई 29 -- दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज अपने चौथे चरण के निर्माण में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। फेज-4 के तुगलकाबाद-एरोसिटी कॉरिडोर पर तुगलकाबाद और तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी के बीच भूमिगत सुरंग का काम पूरा हो गया है। दिल्ली मेट्रो के तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्थल पर सुरंग बोरिंग मशीन (TBM) की यह सफलता रेलवे बोर्ड के सदस्य (इंफ्रास्ट्रक्चर) नवीन गुलाटी और DMRC के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी हुई है। आज सुबह एक TBM(टनल बोरिंग मशीन) ने तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी स्टेशन पर 0.792 किलोमीटर लंबी सुरंग को बोर करने के बाद अपना काम पूरा किया। यह सुरंग एक विशाल 91 मीटर लंबी TBM का उपयोग करके बनाई गई है। एरोसिटी-तुगलकाबाद कॉरिडोर के इस हिस्से में ऊपर और नीचे जाने के लिए दो समानांतर गोलाकार सुरंगें बनाई जा रही हैं। इस परिय...