गोरखपुर, मई 31 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। लोहिया फेज प्रथम आवंटियों के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को गोरखपुर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आनंद वर्द्धन और सचिव पुष्पराज सिंह से मुलाकात की। कहा कि प्राधिकरण ने पार्किंग वाली जगह पर यूटिलिटी रूम का निर्माण कराया है, जबकि ले-आउट और पंजीकरण पुस्तिका में संबंधित जगह पार्किंग के लिए सुरक्षित थी। इसे फ्रीहोल्ड करने का चार्ज भी आवंटियों से लिया गया था, लिहाजा उस अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया जाए। लोहिया फेज प्रथम सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव पांडेय ने जीडीए उपाध्यक्ष से कहा कि कॉलोनी की पंजीकरण पुस्तिका में कहीं भी 164 यूटिलिटी रूम के निर्माण संबंध में कोई उल्लेख नहीं था। यूटिलिटी रूम का निर्माण पूरी तरह गैर कानूनी है। संबंधित भूमि का फ्री होल्ड शुल्क आवंटियों से लिया जा चुका है। एक ब्लॉक में 12 फ्लैट यान...