नोएडा, नवम्बर 11 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। फेज टू में बने बाल सुधार गृह के सामने किशोरों के खेलने के लिए पार्क बनाए जाएंगे। दूसरी तरफ बने पार्क तक आने-जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाया गया है। इसके अलावा पार्क को विकसित करवाकर उसकी चारदीवारी भी ऊंची करवाकर गेट लगवा दिया गया है। फुट ओवर ब्रिज भी पूरी तरह से बंद रखा गया है जो सिर्फ एक तरफ पार्क तो दूसरी तरफ सुधार गृह में खुलेगा। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि पार्क में किशोर खुले के अलावा बारिश और धूप में भी खेल सकें, इसके लिए टीन शेड के नीचे फर्स तैयार की गई है। अधिकारियों ने बताया कि प्राधिकरण करीब 70 लाख रुपये की लागत से करवा रहा है। मौके पर करवाए जाने वाले 98 प्रतिशत काम पूरे हो गए हैं। इसी सप्ताह 14 नवंबर को बाल दिवस के मौके पर करवाए गए काम सुधार गृह के अधिकारियों को सौंप दि...