उन्नाव, जुलाई 29 -- सोनिक/उन्नाव। क्षेत्र में मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले गंगा एक्सप्रेस वे के किनारे आद्यौगिक कॉरिडोर का निर्माण किया जा रहा है। मुख्य सचिव के निर्देश पर यहां कॉरिडोर फेज टू की कयावद भी शुरु हो गई है। मंगलवार को यूपीडा के मुख्य कार्यपालक, एसडीएम व सदर तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। सदर तहसील क्षेत्र के बिछिया ब्लॉक के सराय कटियान गांव में 132 हेक्टेयर में औद्योगिक कॉरिडोर निर्माणाधीन है। यहां पोलैंड की कैनपैक, साउदी अरब की एक्वाकल्चर समेत कई प्रमुख निवेशक निवेश करने की इच्छा जता चुके हैं। निवेशकों के बढ़ते रुझान को देखकर शासन ने 116 हेक्टेयर में औद्योगिक कॉरिडोर फेज टू का निर्माण करने के निर्देश दिए थे। बीते दिनों कॉरिडोर का निरीक्षण करने पहुंचे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को प्रस्त...