सोनपुर, मार्च 7 -- रेलवे में फर्जी नौकरी दिलाने के मामले में चौंकाने वाला मामला सामने आया। छपरा सीजीएम कोर्ट और सोनपुर जीआरपी के समक्ष फर्जी बहाली मामले के दो पीड़ितों ने 26 लोगों से वसूल कर लगभग 1 करोड़ 84 लाख रुपये इसके सरगना को देने की बात कबूली है। फर्जी कंपनी व वेबसाइट बना कर रेलवे की नौकरी देने वाले इस गिरोह के बारे में यूपी के दोनों पीड़ितों ने कई खुलासे किए हैं। इस घटनाक्रम के बाद फर्जी नौकरी दिलाने वाले गिरोह का धीरे- धीरे परत दर परत मामला सामने आ रहा है। इस मामले में यूपी के अंबेदकर नगर के रहने वाले अरविन्द कुमार और वहीं के कोशांबी के अविनाश कुमार ने बताया कि रेलवे में बुकिंग क्लर्क, टीटीई, ट्रैक मैन, आरपीएफ, एफसीआई आदि विभागों में नौकरी दिलाने के लिए उनलोगों ने अपने 26 रिश्तेदारों, परिचितों और ग्रामीणों से 1 करोड़ 84 करोड़ रुपय...