छपरा, नवम्बर 29 -- चर्चित व्यक्तियों के नाम पर जालसाज़ सक्रिय छपरा, हमारे संवाददाताl फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से ठगी करने का मामला लगातार बढ़ता जा रहा हैl बीते कुछ दिनों में कई अधिकारियों और चर्चित व्यक्तियों के नाम, फोटो और पहचान का दुरुपयोग करते हुए फेक आईडी बनाकर पैसा ऐंठने की घटनाएं सामने आई हैं। ताज़ा जानकारी के अनुसार, एक अधिकारी के नाम और फोटो का इस्तेमाल करते हुए जालसाज़ों ने नकली प्रोफाइल बनाई और लोगों से पुराने फर्नीचर खरीदने जैसी मनगढ़ंत बातें कर पैसे की मांग तक कर डाली। सीनियर एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि इस तरह की जालसाजी और ठगी करने वाले साइबर अपराधियों से बचाने के लिए विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है खास करके लोगों को जागरूक किया जा रहा हैl उन्होंने ...