अलीगढ़, नवम्बर 24 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। मंगलायतन विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा सोमवार को "फेक न्यूज चैलेंजेज फॉर प्रिंट मीडिया" विषय पर टॉक शो का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य फेक न्यूज के बढ़ते प्रसार, उसके प्रभाव तथा प्रिंट मीडिया के समक्ष उभर रही चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा करना रहा। जिसमें छात्र छात्राओं ने सवाल जवाब किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता जगत में फेक न्यूज के संकट, इसके स्रोतों और समाचारों के सत्यापन की आवश्यक प्रक्रिया पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। मुख्य वक्ता ने कहा कि डिजिटल प्लेटफॉर्म की तेजी के बावजूद प्रिंट मीडिया ने अपनी विश्वसनीयता को बनाए रखा है, जिसका श्रेय सटीक खबर चयन, फैक्ट-चेकिंग और पत्रकारों की नैतिक जिम्मेदारियों को जाता है। उन्होंने फेक न्यूज की पहचान और उसकी जांच करने वा...