गोपालगंज, नवम्बर 16 -- गोपालगंज, नगर प्रतिनिधि। कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में रविवार को जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर एक परिचर्चा आयोजित की गयी। जिसमें वक्ताओं नेबढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की सुरक्षा विषय पर अपने-अपने विचार प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में डीएम पवन कुमार सिन्हा, ओएसडी संजीव कुमार, डीपीआरओ अनिल कुमार, एसडीसी दिलीप कुमार व अजय कुमार के साथ विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। परिचर्चा की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। इसके बाद प्रेस की स्वतंत्रता और लोकतंत्र में उसकी भूमिका पर सभी पत्रकारों ने बारी बारी से प्रकाश डाला। इस वक्ताओं ने कहा कि आज के डिजिटल युग में सूचना तक पहुंच आसान हुई है, लेकिन इसके साथ ही फेक न्यूज, भ्रामक पोस्ट, आधी-अधूरी सूचनाएं और बिना सत्यापन प्रसारित सामग्री...