मुरादाबाद, जून 27 -- इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर किसी ने महिला और उसके परिवार के लोगों के फोटो वायरल कर दिए। महिला की शिकायत पर मुगलपुरा थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुगलपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला कानून गोयान निवासी महिला ने बीते दिनों मुगलपुरा थाना और साइबर क्राइम थाना पुलिस में शिकायत की, जिसमें बताया कि किसी व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर आईएम रामप्रसाद रस्तोगी नाम से फर्जी आईडी बना रखी है। महिला का आरोप है कि इस आईडी से उसके और उसके परिवार के लोगों के फोटो पोस्ट किए जा रहे हैं। जिससे पूरा परिवार काफी परेशान है। एसएचओ मुगलपुरा शैलेंद्र कुमार ने बताया कि तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। साइबर सेल की मदद से जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।...