मधुबनी, दिसम्बर 27 -- मधुबनी,विधि संवाददाता। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर अश्लील व आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर एक महिला ने साइबर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। झंझारपुर थाना क्षेत्र के प्रतिभा नाम की महिला ने पुलिस को बताया कि पिछले दो वर्षों से किसी ने इनके नाम से इंस्टाग्राम और फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर गंदी गंदी फोटो वीडियो अपलोड करता है। इनके फैमिली के सदस्यों का तस्वीर अपलोड कर गलत टिप्पणी करता है। लोगों के बीच अपमानित करता है। महिला ने पुलिस को बताया कि चार नवंबर 2025 को साईबर क्राइम को लेकर ऑनलाइन 1930 पर कम्पलेन भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अभी भी इंस्टाग्राम और फेसबुक पर गलत व अश्लील टिप्पणी करता है। उसका पूरा परिवार परेशान है। साइबर थानाध्यक्ष डीएसपी अंकुर कुमार ने कहा कि पुलिस एफआईआर दर्ज मामले की जांच में जुटी ह...