बोकारो, सितम्बर 6 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार स्थित पूज्य तपस्वी श्री जगजीवन जी महाराज चक्षु चिकित्सालय में गुरुवार को निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में झारखंड के विभिन्न स्थानों से आये मोतियाबिंद से ग्रसित पांच नेत्र रोगियों का नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने फेको( फेको इमल्सी फिकेशन) विधि से सफलता पूर्वक ऑपरेशन कर लेंस का प्रत्यारोपण किया। शिविर का शुभारंभ दर्शना बाई महासती व स्वाति बाई महासती ने मंगलाचरण कर किया। इस संबंध में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि फेको विधि से मोतियाबिंद का ऑपरेशन करने के दौरान पांच एम एम का एक छोटा सा चीरा आंख में लगाना पड़ता है और पक्के हुए मोतियाबिंद को अल्ट्रा साउंड के माध्यम से बाहर निकालकर लेंस लगाया जाता है तथा कटे हुए भाग को फेको के माध्यम से जोड़ दिया ...