जहानाबाद, दिसम्बर 7 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने के फेकू बीघा गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से 6 लोग जख्मी हुए हैं। एक तरफ से पिंकी देवी एवं बबलू कुमार जख्मी हैं, जिनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ से दीनानाथ साव, सोनू कुमार, अवधेश गुप्ता एवं विनोद सिंह शामिल हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। सदर थानाध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई है, जिसमें दोनों तरफ से 6 लोग जख्मी हुए हैं। जख्मी अवधेश गुप्ता को गंभीर हालत में उच्च इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर किया गया है। सदर थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। वही घटनास्थल पर पुलिस की टीम भेज कर मामले की जांच कराई जा रही...