नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- Feng Shui Tips for Mirror: घर में शीशा ना हो तो कितना खाली-खाली लगता है ना? कहीं भी बाहर जाने से पहले तैयार होते हुए हमें शीशे की जरूरत होती है। वहीं सहूलियत के लिए वाशरूम में भी शीशा होता है। बहुत कम लोगों को पता होता है की शीशे में काफी ऊर्जा होती है। वहीं ये इतना पावरफुल होता है कि सारी नकारात्मक ऊर्जा को अपने अंदर ले लेता है। साफ और सही शीशे का होना घर में शुभ माना जाता है लेकिन वहीं अदर इसे गलत जगह और गलत दिशा में रखा जाए तो यही शीशा नकारात्मक ऊर्जा देने लगता है। इतना ही नहीं इससे निकलने वाली ऊर्जा से हमारे रिश्ते भी काफी प्रभावित होते हैं।बेडरूम में ना रखें शीशा फेंगशुई के नियमों के अनुसार बेडरूम में कभी भी शीशा नहीं लगाना चाहिए। अगर ड्रेसिंग टेबल है तो उसे हमेशा ड्रेसिंग रूम में रखना चाहिए। दरअसल शीशे से को ...