नई दिल्ली, अक्टूबर 26 -- घर की सकारात्मक और नकारात्मक ऊर्जा कई चीजों पर निर्भर होती है। अगर घर में किसी भी तरह की नकारात्मक ऊर्जा है तो वहां के लोग कभी भी ना तो खुश होंगे और ना ही किसी काम में सफल हो पाएंगे। अगर घर की ऊर्जा सकारात्मक है तो यहां ना तो किसी की बुरी सोच टिक पाएगी और ना ही किसी की बुरी नजर। ऐसे में जरूरी है कि घर की सकारात्मक ऊर्जा को बराबर बनाए रखा जाए। वास्तु शास्त्र और फेंगशुई की मदद से काफी हद तक घर की अच्छी ऊर्जा को बांध सकते हैं। आज बात करेंगे फेंगशुई की और इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातों को। घर के हर एक कोने के लिए फेंगशुई में टिप्स बताए गए हैं। ऐसे ही कुछ टिप्स बेडरूम को लेकर हैं। फेंगशुई के हिसाब से बेडरूम में कुछ गलतियां कभी नहीं करनी चाहिए क्योंकि इससे घर की ऊर्जा बुरी तरह से प्रभावित होती है। तो चलिए जानते हैं कि आखिर ...