नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- Bedroom Color Feng Shui Tips: बेडरूम घर का सबसे खास कमरा होता है। इस कमरे में हम सबसे ज्यादा वक्त बिताते हैं। ऑफिस से थक हार के आने के बाद यही वो जगह है जहां पर सुकून से नींद आती है। ऐसे में इस कमरे की वाइब और एनर्जी एकदम परफेक्ट होनी चाहिए। बेडरूम में किसी भी तरह की कोई भी निगेटिविटी नहीं होनी चाहिए। इस जगह की एनर्जी को वास्तु के अलावा फेंगशुई के हिसाब से भी परफेक्ट बनाना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है। साथ ही घर के हर एक सदस्य की जिंदगी में सकारात्मक रूप से बदलाव देखने को मिलते हैं। तो चलिए जानते हैं कि आखिर फेंगशुई के हिसाब से बेडरूम कैसा होना चाहिए?बेडरूम में हो ये रंग फेंगशुई के हिसाब से घर में सही रंग की दीवारों का होना विशेष महत्व रखता है। अगर घर में परफेक्ट रंग हो तो घर की एन...