नई दिल्ली, जनवरी 2 -- फेंगशुई में वास्तु शास्त्र की तरह ही कुछ नियम बताए गए हैं, जो कि घर की सुख-शांति में सहायक होते हैं। फेंगशुई का मेन काम होता है घर की ऊर्जा को शुद्ध करता है। ये एनर्जी बेस्ड ज्यादा होता है। फेंगशुई के कुछ आइटम भी हैं जिनकी मदद से घर की एनर्जी को अपने अनुकूल बदला जा सकता है। आज बात करेंगे वायरल तिब्बती सिंगिंग बाउल की। इन दिनों इसकी खूब मांग होती है और आपने भी कहीं ना कहीं इसके बारे में जरूर सुना होगा। बता दें कि ये धातु का बना एक कटोरा होता है। कई लोग इसे हिमाचली कटोरे के नाम से भी जानते हैं। ये सिंगिंग बाउल 7 तरह के धातुओं से मिलकर बनता है और इसी वजह से इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। इस बाउल पर एक लकड़ी (चमड़े की लेयर चढ़ी हुई) की मदद से वाइब्रेशन पैदा किया जाता है। नीचे जानिए कि इस बाउल के क्या-क्या फायदे होते हैं?स...