नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- फेंगशुई में रंगों का खूब महत्व होता है। अगर सही तरीके से रंगों का इस्तेमाल किया जाता है तो घर की एनर्जी को बैलेंस करना आसान होता है। एनर्जी बैलेंस होते ही घर का माहौल एकदम बदल जाता है। लाल, हरा, नीला और पीला रंग विशेष महत्व वाला होता है। वहीं फेंगशुई के नियमों के अनुसार नारंगी रंग तो बेस्ट होता है। फेंगशुई में पौधों को लेकर भी खूब जिक्र किया गया है। कौन सा पौधा कहां होना चाहिए? अगर ये सही से पता हो तो घर की एनर्जी को कोई बाहरी नजर छू भी नहीं सकती है। मतलब की घर और घर के लोगों को कभी भी बुरी नजर नहीं लगेगी। आज जानते हैं कि फेंगशुई के अनुसार घर में कौन सा पौधा होना सबसे जरूरी है।घर में लगाएं ये पौधा फेंगशुई के नियमों के हिसाब से घर में अगर नारंगी का पौधा लगवा लिया जाए तो अच्छी हेल्थ के साथ-साथ घर में सुख समृद्धि लेकर...