नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- Feng Shui Tips for Main Door: फेंगशुई के कुछ-कुछ नियम वास्तु शास्त्र जैसे ही लगते हैं, लेकिन इनमें बड़ा अंतर होता है। फेंगशुई के ज्यादातर नियम घर की एनर्जी से जुड़े होते हैं। वहीं वास्तु का सबसे बड़ा हिस्सा दिशाओं पर फोकस्ड होता है। बता दें कि फेंगशुई में घर के हर एक कोने को लेकर कुछ ना कुछ ऐसे नियम हैं, जिसे आप आसानी से पूरा कर सकते हैं। इन नियमों के पालन से एनर्जी ऐसी बदलेगी कि घर की पूरी काया पलट हो जाएगी। बता दें कि घर के मेन डोर यानी मुख्य द्वार से जुड़ा एक नियम है, जिसकी मदद से घर की नेगेटिविटी को दूर किया जा सकता है।मुख्य द्वार पर लगा लें ये 2 चीजें फेंगशुई के अनुसार घर में किसी भी शुभ काम की शुरुआत घर के मुख्य द्वार से ही की जाती है। अगर यहां पर चीनी सिक्कों या फिर विंड चाइम को लटका देना चाहिए। फेंगशुई के ह...