नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- Feng Shui, फेंगशुई: फेंगशुई शास्त्र में वास्तु व गुड लक बढ़ाने के कई आसान तरीके बताए गए हैं। यह एक चीनी शास्त्र है, जिसके उपाय न केवल आपके घर की पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखेंगे बल्कि आपके घर की सुंदरता भी बढ़ाएंगे। कई बार जीवन में धन से जुड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। घर का वास्तु खराब हो तो तब भी फाइनेंशियल उथल-पुथल बनी रहती है। ऐसे में फेंगशुई के कुछ टिप्स की मदद से आप अपने घर को सजाने के साथ-साथ सुख-समृद्धि भी बनाए रख सकते हैं। यह भी पढ़ें- फेंगशुई: ऑफिस की डेस्क पर रखें ये चीजें, बढ़ेगा गुड लकसंपन्नता बढ़ाने के लिए करें ये कामफेंगशुई विद्या के अनुसार, घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखना बेहद शुभ माना जाता है। घर में तीन टांगों वाला मेंढक रखने से घर की संपन्नता बरकरार रहती है। ज्यादातर मेन डोर के सामने फेंगशुई मेंढक ...