लखीसराय, जनवरी 14 -- कजरा, एक संवाददाता। कृषि सलाहकार अनिल कुमार सिंह ने इस संवाददाता को बताया कि अनार के छिलके केवल कचरा नहीं हैं, इन्हें खाद में बदलकर अपने पौधों को बेहतर पोषण दिया जा सकता है। अक्सर हम फल खाते समय उसके छिलके और बीजों को बेकार समझकर फेंक देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके बगीचे के पौधे के लिए कितने फायदेमंद हो सकते हैं। सेब, अमरूद जैसे फलों को तो हम बिना छिले ही खा लेते हैं, लेकिन अनार के दाने निकालने के बाद बचे छिलकों को हम आमतौर पर फेंक देते हैं। जबकि इन छिलकों और बीजों में कई पोषक तत्व होते हैं जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। इन्हीं का उपयोग करके आप अपने बगीचे के पौधों को स्वस्थ और हरा भरा बना सकते हैं। अक्सर हम पौधों को स्वस्थ रखने के लिए बाजार से महंगी खाद खरीदते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप ...