गिरडीह, मई 6 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ अनुमंडल के धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के खोरीमहुआ-सरिया मुख्य मार्ग से सटे कर्माटांड़ जंगल में रविवार रात एक ही स्थान पर फेंकी हुई भारी मात्रा में बरामद सरकारी दवा के मामले में एसडीएम खोरीमहुआ ने जांच के निर्देश दिए हैं। बतला दें कि रविवार रात उक्त जंगल से होकर गुजर रहे कुछ लोगों को भारी मात्रा में वहां सरकारी दवा दिखी थी। जिसे देख लोगों ने एक दूसरे को जानकारी दी तो बात हवा की तरह फैल गयी। लोग जा-जाकर देखने लगे पर दवा इतनी मात्रा में थी कि कर्मियों को हाथ से उठाने में घंटों लग गये और लोग दवा की कीमत का आंकलन लगा पाने में असमर्थ थे। लोग तरह-तरह की चर्चा करते नजर आए। लोगों का मानना है कि सरकार द्वारा गरीब असहाय तथा जरूरतमंदों को मुफ्त में वितरण करने के लिए सरकार दवा देती है। जिसे मुफ्त में वितरण न कर इलाज के दौ...