गिरडीह, मई 10 -- राजधनवार/खोरीमहुआ, हिटी। बसपा के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार वर्मा ने झारखंड के मुख्य सचिव को पत्र लिखकर गिरिडीह जिला अंतर्गत ख़ोरीमहुआ अनुमंडल और सरिया अनुमंडल के बॉर्डर पर स्थित धनवार प्रखण्ड क्षेत्र के करमाटांड़ में पाई गई भारी मात्रा में दवा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। इस संदर्भ में उन्होंने पत्र में कहा है कि दुमका-रांची मुख्य मार्ग पर करमाटांड़ जंगल के पास भारी मात्रा में फोलिक एसिड की पिंक कलर दवा एक्सपायरी डेट अगस्त 2025, बैच न० B231506, MFG 9/23 फोलिक एसिड ब्लू कलर एक्सपायरी डेट सितम्बर 2025, बैच न० B231696, MFG. 10/23, एडबेंडाजोल टेबलेट एक्सपायरी डेट फरवरी 2026 बैच न० 8601523, MFG. 03/23 हजारों डब्बा लगभग दो लाख मूल्य के टेबलेट सड़क किनारे फेंका हुआ मिला था। ये आवश्यक दवाईयां निमोनिया आदि बीमारिओं में बच...