नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- अब ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं बांग्लादेश की महिला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर जहांआरा आलम ने बांग्लादेश क्रिकेट में भूचाल ला दिया है। पहले महिला टीम की कप्तान निगार सुल्ताना पर टीम की खिलाड़ियों को मारने-पीटने का आरोप लगाया और अब बांग्लादेश के पूर्व चयनकर्ता और महिला टीम के मैनेजर रहे मंजरुल आलम पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा है कि 2022 के महिला विश्व कप के दौरान आलम ने उनसे कई बार कामुक बातचीत की। उन्हें और बाकी महिला क्रिकेटरों को जबरन सीने से चिपका लिया करते थे। हमेशा शरीर के नजदीक आना चाहते थे। इतना ही नहीं, उनसे कई बार बेहुदे सवाल किए। उनके मासिक धर्म तक के बारे में पूछा।बोर्ड के अधिकारियों से शिकायत भी की लेकिन... जहांआरा आलम का आरोप है कि उन्होंने बोर्ड के अधिकारियों से मंजरुल आलम के व्यवहार की शिकाय...