अहमदाबाद, जून 22 -- अहमदाबाद प्लेन क्रैश में 270 लोगों की जान गई थी। इसमें विमान में सवार यात्री, क्रू मेंबर, पायलट और जमीन पर मौजूद डॉक्टर, कर्मी समेत अन्य लोग शामिल थे। विमान हादसे के मलवे में गीता की किताब सुरक्षित मिलने का मामला भी सामने आया था। यह मुद्दा भी मीडिया में काफी चर्चित रहा था। भयानक आग के बावजूद गीता के सुरक्षित रहने को लेकर ज्योतिष्पीठ बद्रीनाथ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का बड़ा बयान सामने आया है। शंकराचार्य ने सवाल करते हुए कहा- क्यों बच गई गीता, उसके बचने से हमको क्या फल मिला? आप कहानी बनाते हो कि साहब गीता बच गई। मजा तो तब था कि जब गीता जल जाती और लोग बच जाते। तो ये जो कहानियां हैं, हमको खुशी नहीं करती हैं, बल्कि और ज्यादा व्यथित कर देती हैं। यह भी पढ़ें- पहले 2 बेटों को खोया, अब गोद ली हुई बेटी ने लगाई फांसी, सुस...