बेगुसराय, जुलाई 22 -- बीहट। सावन की दूसरी सोमवारी पर क्षेत्र के कई शिवालयों में रूद्राभिषेक किया गया। बीहट विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार विधि से पूजा अर्चना के बाद फूल व वेलपत्र से शिवलिंग का आकर्षक व मनमोहक श्रृंगार किया गया। कई मन दूध व सैकड़ों घड़ें जल से शिवलिंग का अभिषेक किया गया। पीठासीन आचार्य राज किशोर शरण जी महाराज ने बताया कि सावन की प्रत्येक सोमवारी पर बाबा विश्वनाथ की विशेष पूजा अर्चना हेती है। मौके पर किशोर कुमार, हरिशचन्द्र मिश्र, राघवेन्द्र शरण, राजेन्द्र पोद्दार, प्रमोद सिंह, गूजो, उपेन्द्र, अजय समेत अन्य मौजूद थे। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...