उरई, नवम्बर 25 -- उरई। शहर के मुख्य कोंच बस स्टैंड पर मंगलवार सुबह जनरथ से फूल माला देकर उतर रहा फूल विक्रेता नीचे गिर गया। इसी बीच जनरथ का पहिया उसके सीने से निकल गया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया और चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे को लेकर मृतक के भाई ने जनरथ के ड्राइवर के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने इस पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उरई के मोहल्ला रामनगर निवासी 60 वर्षीय महेश गुप्ता कोंच बस स्टैंड पर फूल माला व अन्य सामग्री बेचने का काम करते थे। सुबह साढ़े 10 बजे स्टैंड से रोडवेज की जनरथ बस निकली जिसको अवधेश निवासी हरासी प्रेमनगर झांसी चला रहा था। बस में महेश गुप्ता चढ़े और माला देने के बाद वह नीचे उतरने लगे। तभी उनका पैर उतरने वाले स्टैंड में फंस गया और वह सड़क पर...