घाटशिला, सितम्बर 23 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला में इस वर्ष मारवाड़ी युवा मंच के तत्वाधान में अग्रसेन जयंती बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। नगर के प्रमुख मार्गों पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। सोमवार को कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान मंदिर से हुई, जहां बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। इस दौरान विधिवत पूजा अर्चना के बाद भव्य शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया। शोभायात्रा में शामिल अग्र समाज के पुरुष और महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में सज धजकर हाथों में ध्वज और बैनर लिए चल रहे थे। आकर्षक झांकी, बैंड बाजा और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यात्रा की शोभा को और अधिक भव्य बना दिया। जगह-जगह स्थानीय लोगों और संगठन ने फूल वर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। यात्रा हनुमान मंदिर से निकलकर मुख्य चौक चौराहों से होते हुए अग्...