देवरिया, जुलाई 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। शहर के महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रोड पर स्थित फूल मंडी में अवैध रूप से रखी की गई दुकानों पर शुक्रवार नगर पालिका प्रशासन की नजर टेढ़ी हो गई। नगर पालिका प्रशासन ने उन दुकानों को हटाने के साथ ही आवंटन के हिसाब से अन्य दुकानों को लगवाया। लगभग दो घंटे तक सड़क पर आवागमन भी प्रभावित रहा। पहले शहर में जलकल रोड में फूल मंडी हुआ करती थी। दो वर्ष पहले नाला निर्माण होने के चलते फूल मंडी को नगर पालिका प्रशासन की तरफ से हटवा दिया गया और उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज रोड के किनारे शिफ्ट करा दिया गया। सभी के लिए एक-एक दुकानों का आवंटन किया गया है। लेकिन कुछ लोगों ने एक से अधिक दुकानें लगा रखी थी। जबकि आवंटित दुकानों को व्यवस्थित भी नहीं लगाया गया था। जिसके चलते दिक्कत हो रही थी। शुक्रवार को नगर पाल...