संवाददाता, नवम्बर 19 -- श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर के शिखर पर 25 नवम्बर को ध्वजारोहण होगा। ध्वजारोहण करने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आ रहे हैं। बाबरी मस्जिद के मुद्दई रहे इकबाल अंसारी को भी ध्वजारोहण कार्यक्रम में आने का निमंत्रण ट्रस्ट की ओर से भेजा गया है। अंसारी आमंत्रण पत्र प्राप्त होने से बहुत खुश हैं। बाबरी मस्जिद मामले के पूर्व मुद्दई स्व.हाशिम अंसारी के पुत्र इकबाल अंसारी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि वह प्रधानमंत्री का अयोध्या की धरती पर पुष्प वर्षा करके स्वागत करेंगे। इकबाल अंसारी ने कहा कि अयोध्या गंगा जमुनी तहजीब का शहर है। यहां जो भी श्रद्धालु आता है हम उनका तहे दिल से खैरमकदम करते हैं। उन्होंने कहा कि वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में भी शामिल हुए थे। ध्वजारोहण कार्यक्रम में भी जाने का उन्हें आमंत्रण पत्र म...