हापुड़, जुलाई 22 -- गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। सावन की शिवरात्रि के अवसर पर गढ़ नगर में पहुंचने वाले कांवड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। नगर पालिकाध्यक्ष राकेश कुमार ने समाजसेवी मदनपाल सिंह के साथ मिलकर कांवड़ यात्रियों का अभिनंदन किया और उन पर पुष्पवर्षा कर श्रद्धा के साथ स्वागत किया। वही विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया ने नेशनल हाईवे पर पुलिस के कैंप पर पहुंचकर शिव भक्तों को प्रसाद वितरित किया शिवभक्तों की सेवा में जुटे पालिकाध्यक्ष ने गंगाजल लेकर पहुंचे भक्तों को माला पहनाई और हर-हर महादेव के जयघोष के बीच उन्हें नगर के प्राचीन नक्का कुआं मंदिर तक पहुंचाया। मंदिर में कांवड़ियों ने भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। इस दौरान मंदिर मार्ग भक्ति रस में डूबा नजर आया। भक्त डीजे की धुनों पर थिरकते हुए मंदिर पहुंचे। नगरवासियों ने जगह-जगह पर ज...