बेगुसराय, सितम्बर 29 -- सिमरिया धाम, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र की सिमरिया-दो पंचायत के बरियाही गांव में फूल तोड़ने को लेकर हुए विवाद में एक किशोर की पिटाई कर दी गई थी जिसकी मौत इलाज के दौरान सोमवार को हो गयी। मृतक किशोर बरियाही गांव निवासी राम ईश्वर यादव का 11 वर्षीय पुत्र मानव कुमार है। सूचना पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाकर तथा आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। चकिया थानाध्यक्ष नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को मानव अपने साथियों के साथ बरियाही के ही सुरेश यादव के यहां आटा मिल के पास फूल तोड़ने के लिए गया था। फूल तोड़ने को लेकर विवाद होने के बाद उसके साथ मारपीट की गई थी। उसके बाद मानव को परिजनों के द्वारा इलाज के लिए अस्पताल...