समस्तीपुर, सितम्बर 27 -- कल्याणपुर। क्षेत्र अंतर्गत खरसंड पश्चिमी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोरवाड़ा के परिसर में शनिवार की सुबह फूल तोड़ने के दौरान पैर फिसल जाने से एक छात्र गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी छात्र की पहचान गांव के ही पिंकू कुमार के पुत्र रितेश कुमार (10) के रूप में हुई है। लोगों का बताना है कि शनिवार की सुबह रितेश गांव के ही स्कूल के परिसर से फूल तोड़ने गया था इसी दौरान कीचड़ के कारण ईंट लगे रहने के कारण पैर फिसल जाने से उक्त छात्र गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी छात्र को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उक्त छात्र के बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच दरभंगा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...