सहरसा, जुलाई 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के नगर परिषद अंतर्गत वार्ड संख्या 23 स्थित कानू टोला में रविवार सुबह एक 60 वर्षीय महिला की सर्पदंश से मृत्यु हो गई। मृतका की पहचान स्व सुरेश साह की पत्नी नीलम देवी के रूप में की गई है। परिजनो के अनुसार नीलम देवी प्रतिदिन की तरह सुबह पूजा के लिए फूल तोड़ने गई थी, तभी अचानक एक जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। परिजन तुरंत उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। नीलम देवी की असामयिक मौत से पूरे मोहल्ले में शोक की लहर है। स्थानीय प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...