गिरडीह, नवम्बर 20 -- बेंगाबाद। जेएसएलपीएस से जुड़ी महिलाएं फूल गोभी की खेती कर जीवन संवार रही है। गोभी की खेती कर महिलाएं 20 से 25 हजार रुपये तक प्रत्येक माह मुनाफा कमा रही हैं और आर्थिक निर्भरता की और बढ़ रही है। सब्जी की खेती से स्वालंबन की और बढ़ रही महिलाएं प्रेरणास्रोत बनी हुई हैं। कभी घर की चौखट से बाहर नहीं निकलनेवाली महिलाओं के लिए जेएसएलपीएस का जागरुकता मंत्र प्रभावी हुआ है। संगठन से जुड़कर महिलाओं ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और लगातार क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर रही हैं। चाहे मौसम आधारित सब्जी की खेती हो या फिर छोटे-छोटे धंधे के अलावा बैंक सखी बनकर अपनी एक अलग पहचान बनाने का। हर क्षेत्र में लगातार स्वालंबन की ओर महिलाएं अग्रसर हो रही है। नई तकनीक से खेती कर रही है महिलाएं बतला दें कि मानजोरी और मोतीलेदा में दर्जनों महिला क...