दरभंगा, जनवरी 29 -- दरभंगा। शहर के मब्बी स्थित दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास का इलाका फूलों की खुशबू से महक रहा है। सुबह से शाम तक यहां फूलों की बगिया का दीदार करने लोगों की भीड़ जुट रही है। यहां बनायी गयी 'फूल गाछी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रही है। इस फूल गाछी में पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसका उद्घाटन लनामिवि व आर्यभट्ट ज्ञान विवि, पटना के पूर्व कुलपति डॉ. समरेंद्र प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने शहर के प्रख्यात चिकित्सक दंपती डॉ. पीएन मिश्रा व डॉ. उषा झा की ओर से आयोजित इस पुष्प प्रदर्शनी की जमकर सराहना की। साथ ही लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। विशिष्ट अतिथि दरभंगा इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संदीप तिवारी ने कहा कि वे इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के एक हिस्से में इसी तरह का बगीचा बनाने की योजना ...