गंगापार, नवम्बर 27 -- करछना क्षेत्र में सड़क हादसे दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही भरी ड्राइविंग ने लोगों की सुरक्षा को बड़ा सवाल बना दिया है। गुरुवार की सुबह रोकड़ी गांव के 22 वर्षीय युवक समीर पटेल की हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। समीर दो भाइयों में सबसे छोटा था और बाजार में माला-फूल बेचकर अपने परिवार का सहारा बना हुआ था। गुरुवार तड़के वह प्रयागराज माला-फूल खरीदने के लिए स्कूटी से निकल रहा था। करछना थाना से कुछ दूरी पर बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने उसने एक बस को ओवरटेक करने का प्रयास किया। तभी सामने से आ रही बोलेरो से बचने के लिए उसने अचानक ब्रेक मारा, जिससे स्कूटी फिसल गई और वह सड़क पर गिर गया। इसी दौरान तेज रफ्तार बस का पहिया उसके सिर पर चढ़ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने स्कूटी के कागजात के आधार पर परिजनों क...