लखनऊ, जुलाई 5 -- मंडियों में स्थापित होगी 'शबरी कैंटीन, मिलेगा सस्ता, स्वास्थ्यवर्धक भोजन अब 'रज्जू भइया विश्वविद्यालय के छात्र भी पाएंगे कृषक छात्रवृत्ति का लाभ बोले मुख्यमंत्री, पीपीपी मोड पर नवीन मंडियां स्थापित करने की तलाशें संभावनाएं 10 नई मंडियों की स्थापना प्रक्रिया शुरू, 4 पूरी तरह तैयार लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फूल की खेती से जुड़े किसानों को बड़ी राहत देते हुए 'सभी प्रकार के फूलों' को विनिर्दिष्ट कृषि उत्पाद की श्रेणी से हटाकर गैर-विनिर्दिष्ट श्रेणी में रखने का निर्णय लिया है। इससे फूल किसानों को अब मंडी परिसर के बाहर फूल बेचने पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा। यह निर्णय मुख्यमंत्री ने शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य मंडी परिषद की बैठक में लिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि फूलों की ताजगी अल्पकालिक होती है। मंडी ...