दुमका, अप्रैल 15 -- दुमका। फूलो झांनो मेडिकल कॉलेज में पानी और बिजली की समस्या को लेकर एमबीबीएस के छात्रों ने धरना प्रदर्शन किया और कॉलेज में तालाबंदी कर दी। छात्रों का कहना है कि पानी और बिजली की अनुपलब्धता उनके लिए परेशानी का सबब बन रही है और कॉलेज प्रशासन को इस समस्या का समाधान करने में विफल रही है। कॉलेज इन दिनों पानी और बिजली की कमी से परेशान हैं। कैंपस में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। वहां रहने वाले छात्र-छात्राएं अपनी दिनचर्या भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं। आलम यह है कि 3 दिनों से उन्हें समय पर ना तो पानी मिल रहा है और ना ही बिजली। छात्रों ने कॉलेज परिसर में बाल्टी और मग लेकर पहुंच गए और अपना विरोध दर्ज कराया। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी जाती हैं, तो वे आगे भी आंदोलन जारी रखेंगे। छात्रों का कहना है कि वे ...