शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व के उपलक्ष्य में मंगलवार को गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब, रामनगर में विशेष गुरमत समागम आयोजित किया गया। पूरे दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संगत ने पहुंचकर गुरु साहिब की शिक्षाओं और बलिदान को नमन किया। गुरुद्वारा परिसर को आकर्षक फूलों से सजाया गया था और विशेष रूप से सुसज्जित पालकी साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब विराजमान रहे। समागम की शुरुआत प्रातःकाल नितनेम के पाठ से हुई, जिसके बाद संगत ने सामूहिक रूप से सुखमनी साहिब का पाठ किया। हजूरी रागी भाई अंग्रेज सिंह और भाई गुरजीत सिंह ने आसा की वार का कीर्तन कर संगत को मंत्रमुग्ध कर दिया। तत्पश्चात सरदार अरविंदर पाल सिंह द्वारा रखवाए गए श्री अखंड पाठ साहिब के भोग संपन्न हुए। इसके बाद गगनजीत रावल, रहत, सदजाप स...