हापुड़, मई 4 -- ब्रजघाट, संवाददाता। मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में नामी गिरामी बैंडबाजे और देवी देवताओं की मनमोहक झांकियों के साथ निकाली गई भव्य शोभायात्रा पर रास्तों में खड़ी भक्तों की भीड़ ने जमकर पुष्पवर्षा कर जयकारे लगाए। वैशाख शुक्ल सप्तमी के पावन अवसर पर शनिवार को मुक्ति धाम ब्रजघाट में पतित पावनी मोक्ष दायिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस उपलक्ष्य में गंगा मैया के फूलों से सजाए हुए मनमोहक डोले की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आसपास के कई जनपदों के नामी गिरामी बैंडबाजों के साथ ही शिव परिवार, बजरंगबली हनुमान, काली का अखाड़ा, बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, मुक्ति धाम काशी, भारत माता समेत एक दर्जन से भी अधिक मनमोहक झांकी शामिल रहीं। रास्तों में खड़े महिला बच्चों समेत हजारों भक्तों की भीड़ ने पुष्पवर्षा...