रामपुर, मई 2 -- शरारती बच्चों ने बारात के लिए सजी कार पर पत्थर मारकर शीशा तोड़ दिया। कार स्वामी बच्चों की शिकायत लेकर परिजनों के पास पहुंचा तब परिजन कार स्वामी से मारपीट पर आमादा हो गए। मामले में कार स्वामी ने चौकी पुलिस को नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। स्वार के मोहल्ला रसूलपुर निवासी तौसीफ रज़ा क्षेत्र के गांव मझरा खुशहालपुर स्थित आरजू हॉस्पिटल के पास एक बारात में शामिल होने के लिए अपनी फूलों से सजी वरना (गाड़ी) लेकर आए थे। तौसीफ की गाड़ी को दूल्हे के लिए विशेष रूप से सजाया गया था। फूल खराब न हों इस उद्देश्य से उसने गाड़ी को पास के एक बाग में खड़ा कर दिया। इसी दौरान दो बच्चों द्वारा गाड़ी का पिछला शीशा ईंट मारकर तोड़ दिया गया। जब तौसीफ ने इसकी शिकायत बच्चों के परिजनों से की तो उन्होंने उल्टा झगड़े की नीयत से फौजदारी पर आमादा ह...