लखनऊ, जुलाई 19 -- गोमतीनगर रेलवे स्टेशन शनिवार सुबह उत्सव के रंग में रंग गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरी झंडी दिखाने के बाद दरभंगा और मालदा टाउन से चली अमृत भारत स्पेशल ट्रेन स्टेशन पर एक-एक घंटे पहले पहुंच गईं। करतल ध्वनियों की गूंज, फूलों की मालाओं और बच्चों की चहक के बीच लोको पायलटों, ट्रेन मैनेजर और यात्रियों का वरिष्ठ नागरिकों, स्कूली छात्रों और रेल अधिकारियों ने दिल खोलकर स्वागत किया। यह दृश्य किसी उत्सव से कम नहीं था। स्कूली बच्चों की टोली ने न केवल ट्रेन का अंदर से अवलोकन किया, बल्कि आधुनिक कोचों में सेल्फी लेते हुए अपनी खुशी का इजहार किया और बोले कि "वाह! इतनी शानदार ट्रेन हमने पहले नहीं देखी!" शुक्रवार को स्पेशल ट्रेन के रूप में 05561 दरभंगा-गोमती नगर स्पेशल दरभंगा से सुबह 11:45 बजे चली थी। इसे कमतौल, गोरखपुर, बस्ती, अय...