मोतिहारी, जुलाई 19 -- मोतिहारी। समय: दोपहर 11:45 बजे, दिन: शुक्रवार, स्थान : शहर का गांधी मैदान। खुली गाड़ी में सवार होकर फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही पंडाल में प्रवेश किए। पूरा पंडाल मोदी-मोदी से गूंज उठा। मंच के ठीक सामने पंडाल में दोनों ओर कतारबद्ध लोगों ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अपने हाथ में तिरंगा लिए लोग प्रधानमंत्री के समर्थन में जयकारे लगा रहे थे। पंडाल में गुजरते समय दोनों तरफ से प्रधानमंत्री पर फूलों की बारिश होती रही। बताया कि प्रधानमंत्री मोदी छठी बार मोतिहारी पहुंचे थे। युवाओं में दीवानगी : प्रधानमंत्री जैसे-जैसे मंच की ओर आगे बढ़ रहे थे, लोगों का उत्साह देखने लायक था। महिलाओं व युवाओं में पीएम के प्रति दीवानगी साफ देखी सकती थी। मोदी को कैमरे में कैद करने को लेकर युवाओं में होड़ मची रही। उनकी ...